Maharajganj

Maharajganj mahotsav :कुमार विश्वास ने राजनैतिक दलो को लेपेटे में लिया,ठहाको से गूंजा पांडाल


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महराजगंज महोत्सव मे रात 9.15 बजे जब प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास महराजगंज महोत्सव के मंच पर पहुंचे तो उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।मंच सम्भाल जन समूह से रुबरु होते हुए कुमार विश्वास ने सबसे पहले कोविड काल मे सिसवा मे कोविड सेंटर की स्थापना से जनपद से जुड़ने का जिक्र किया।इसके बाद डा.कुमार ने सीधे राजनैतिक दलो पर कटाक्ष शुरु किया तो तालियो की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा।भाजपा पर व्यंग कसते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि आजकल भाजपा वाले मेरे शो में सबसे ज्यादा पहुंचते हैं। उन्हे लग रहा है यह नारियल टूटेगा और मेरी झोली मे आएगा।उन्होने व्यंग्यात्मक रूप में कहा कि भाजपा लालची हो गयी है 20  से 25 राज्यो मे सरकार होने के बाद भी इनकी लालच हट नही रही है।दो जगह कांग्रेस की सरकार है और वहाँ भी लार टपका रहे हैं।आलम यह हो गया है कि राजस्थान मे दस विधायक टॉयलेट भी गये तो गहलोत डर रहे कि कहीं उन्हें अमित शाह न ले उड़ें।नवरात्र मे या देवी सर्वभूतेषु मंत्र का उच्चारण कर जनता से कसम ली कि जो उत्तराखंड मे अंकिता के साथ हुआ वैसा अब कहीं नहीं होने देंगे।माता -बहन सबकी सुरक्षा सम्मान करेंगे।कार्यक्रम का वीडियो बना रहे युवाओ पर तंज कसते हुए डॉ विश्वास ने कहा समय खराब चल रहा वीडियो बनाओगे तो फ़स जाओगे न मानो तो मध्य प्रदेश को देख लो।मंच को दिशा देकर डा कुमार विश्वास ने बाराबंकी के हास्य कवि विकास बौकल के हवाले माइक किया।हास्य कवि की छंदो पर दर्शक लोटपोट हुए।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील